वेल्डिंग वर्कशॉप में पिता और दो बेटों की निर्मम हत्या, इलाके में फैली दहशत
Indian 24 Circle News
जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवादा बाईपास स्थित लालजी वेल्डिंग वर्कशॉप में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां एक ही परिवार के तीन लोगों – पिता और दो पुत्रों – के शव खून से लथपथ हालत में पाए गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों की हत्या किसी धारदार हथियार या लोहे की रॉड से सिर पर वार कर की गई है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर 8 विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो सभी पहलुओं से जांच कर रही हैं। फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है और साक्ष्य संकलन का कार्य जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द हत्याकांड के खुलासे का भरोसा दिलाया है।
इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
![]() |
| विज्ञापन |


