पिता व दो पुत्र की हत्या पर, मानवाधिकार संगठन ने जताया शोक, न्याय की मांग को लेकर प्रदेश सरकार से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पिता और उनके दो पुत्रों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात से पूरे जिले ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर में सनसनी फैल गई है। मामले की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष विनय जायसवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया।
प्रदेश सचिव विनय जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह घटना उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की पूरी टीम उनके साथ खड़ी है। जल्द ही वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इस हृदयविदारक घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करेंगे।
विनय जायसवाल ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भी अगर कोई फरियादी किसी भी दफ्तर में अपनी समस्या लेकर जाता है, तो उसे उचित समाधान और न्याय मिलना चाहिए ताकि उसका विश्वास शासन एवं प्रशासन पर बना रहे। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे।
इस दुखद मौके पर संगठन की ओर से जिला संरक्षक राज जायसवाल, जिला महामंत्री अंकित मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष अलख निरंजन गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष मोती लाल सोनी, जिला संचालन प्रभारी चंद्रेश जायसवाल, जिला सलाहकार रितेश मदनलाल, नगर संरक्षक संतोष शर्मा, नगर संचालन प्रभारी रोहित शर्मा, राजकमल गौतम, हृदेश कुमार, शनि कुमार, मोहम्मद अली, विष्णु कुमार सोनी, विशाल कुमार सोनी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की, ताकि मृतकों की आत्मा को शांति मिल सके और प्रदेश में अपराधियों में कानून का भय बना रहे।
![]() |
| विज्ञापन |


