रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर नारी सशक्तिकरण सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 30 मई 2025 – मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, सौदागर हाल में नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर नारी सशक्तिकरण सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं की भूमिका को सम्मानित करना और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राकेश त्रिवेदी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में पूर्व नगर अध्यक्ष सुमन सिंह, नगर अध्यक्ष उत्तरी अमित श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष दक्षिणी सारिका सोनी तथा डॉ. कमलेश निषाद शामिल रहे।
समारोह में महिला सफाई कर्मियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को अतिथियों द्वारा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और डीपीएम खुशबू यादव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख द्वारा प्रभावी रूप से किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, सभासद दल के नेता नंदलाल यादव, संतोष मौर्य, राजेश कन्नौजिया, निशि सोनकर, जय विजय सोनकर, रीता रानी, विक्रम, अंजू राय, रागिनी मौर्य, प्रियंका यादव, आदेश चंद्र यादव, पंकज श्रीवास्तव, उमेश मौर्य, राजेंद्र मौर्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने महिलाओं की भूमिका को नई पहचान दी और समाज में समानता एवं सशक्तिकरण की भावना को प्रबल किया।
![]() |
| विज्ञापन |


