तथ्यपरक पत्रकारिता से लोकतंत्र मजबूत होगा: गिरीश चंद्र यादव
Indian 24 Circle News
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रतिभा और पत्रकारों को किया गया सम्मानित
जौनपुर । जनक कुमारी इंटर कॉलेज के भव्य सभागार में पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “प्रतिभा सम्मान समारोह” में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि "जौनपुर को समग्र विकास की दिशा में अग्रसर करना तथा प्रदेश की युवा खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाना मेरा संकल्प है।" उन्होंने कहा कि सत्य और तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता से लोकतंत्र मजबूत होता है।
अधिवक्ता के पेशे से राजनीति में आने का स्वप्न कभी नहीं देखा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मुख्यधारा में लाकर मंत्री पद सौंपा, जिसके पश्चात उन्होंने अपने गृह जनपद को पूर्ण रूप से विकसित करने की ठान ली। उन्होंने कहा कि पहले कार्यकाल में उन्हें नगरीय विकास की जिम्मेदारी मिली थी, जिसके अंतर्गत जौनपुर सहित अन्य जिलों में आधारभूत संरचना को सशक्त बनाने के कार्यों को प्राथमिकता दी गई।
दूसरे कार्यकाल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग का दायित्व मिलने पर उन्होंने प्रदेश भर में खेल मैदान, स्टेडियम और आवश्यक सुविधाओं के विकास पर विशेष बल दिया। श्री यादव ने कहा कि “अगर जनपद के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों और आमजन का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो जौनपुर शीघ्र ही विकसित जनपदों की श्रेणी में शुमार होगा।”
कार्यक्रम में “अखिल भारतीय डिजिटल मीडिया संघ” एवं “तहलका संवाद” के संयुक्त तत्वावधान में तीन दर्जन से अधिक पत्रकारों, शिक्षकों, छात्राओं और सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय विभूतियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुभाष सिंह (जिला संघचालक, आरएसएस) ने कहा कि "सकारात्मक पत्रकारिता समाज में जागरूकता का प्रसार करती है और शासन-प्रशासन को सक्रिय बनाती है।"
पूर्व एमएलसी कुँवर वीरेंद्र प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया की चुनौतियों और तथ्यों के पीछे छूटते जाने पर चिंता जताते हुए कहा, "रील संस्कृति ने राजनीतिक प्रतिभाओं के क्षरण को बढ़ावा दिया है।"
वहीं पूर्व प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह ने कहा कि "राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में मीडिया की भूमिका विस्तृत हुई है, जिससे इसकी जिम्मेदारी भी अत्यधिक महत्वपूर्ण हो गई है।"
मुख्य वक्ता डॉ. सुनील कुमार सोनकर (पूर्वांचल विश्वविद्यालय) ने कहा कि अब प्रिंट मीडिया भी डिजिटल क्रांति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, वहीं राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा के मुद्दे गौण हो रहे हैं।
इस अवसर पर टीडी कॉलेज की मेधावी छात्राएं शिप्रा सिंह, स्वप्निल सिंह तथा सुधाकर पीजी कॉलेज की रिचा सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री अमित गुप्ता को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. जंगबहादुर सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, संतोष सिंह सहित कई विशिष्ट जनों ने अपने विचार रखे।
सम्मानित पत्रकारों में शामिल रहे:
केदार नाथ सिंह, राम सिंगार शुक्ल, अब्दुल हक अंसारी, राजेंद्र सिंह, लोलारक दुबे, कैलाश नाथ मिश्र, मनोज उपाध्याय, रामजी जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव, खुर्शीद अनवर खान, नीरज सिंह, राजन श्रीवास्तव, अजीत बादल, दिलीप शुक्ल, रुद्र प्रताप सिंह, एकलाख खान, भुलेश्वर पुष्कर, संतलाल सोनी, अजीत सिंह आदि।
अंत में कार्यक्रम संयोजिका एवं तहलका संवाद की प्रबंध निदेशक श्रीमती अंजू वर्मा तथा मीडिया संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी नीरज सिंह, मनोज उपाध्याय, हसनैन कमर दीपू, कैलाश सिंह को भी सम्मानित किया गया।


