गौराबादशाहपुर पुलिस ने शांति भंग करने वाले पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 05 अप्रैल 2025 — थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका के चलते ग्राम खलसहा नटान बस्ती से दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में उ0नि0 रामलाल व हमराही हे0का0 वीरेन्द्र यादव एवं का0 हरेन्द्र कुमार क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी दौरान उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खलसहा नटान बस्ती में दो पक्षों के बीच मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और देखा कि दोनों पक्ष आमने-सामने होकर एक-दूसरे को उत्तेजक भाषा में भड़काने का प्रयास कर रहे थे। काफी समझाने-बुझाने के बावजूद जब स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रथम पक्ष से आशीष, राजु, रोहित और गोलु तथा द्वितीय पक्ष से नौसाद को पुलिस हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी पूर्व में एक बारात के दौरान हुए विवाद को लेकर पुनः आमने-सामने हो गए थे, जिससे गांव में शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति बन गई थी। आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ के बाद धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत चालानी रिपोर्ट तैयार कर उन्हें माननीय उपजिलाधिकारी महोदय, सदर जौनपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:
-
आशीष पुत्र स्व. जमुई नट
-
राजु पुत्र स्व. जमुई नट
-
रोहित पुत्र जुमई नट
-
गोलु पुत्र नन्हे
-
नौसाद पुत्र दिन मोहम्मद
(सभी निवासी – ग्राम खलसहाँ नटान बस्ती, थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
-
उ0नि0 रामलाल
-
हे0का0 वीरेन्द्र यादव
-
का0 हरेन्द्र कुमार
(सभी – थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर)
पुलिस की तत्परता से समय रहते बड़ी घटना टल गई और गांव में शांति व्यवस्था बहाल कर दी गई।
![]() |
| विज्ञापन |


