भगवान निषाद राज जयंती समारोह का भव्य आयोजन, मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

भगवान निषाद राज जयंती समारोह का भव्य आयोजन, मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान

Indian 24 Circle News 

खुटहन, जौनपुर | 5 अप्रैल 2025

निषाद जन कल्याण समिति के तत्वावधान में भगवान निषाद राज जयंती समारोह का भव्य आयोजन सेमरहा पिलकइच्छा, जौनपुर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और भगवान निषाद राज के त्याग, भक्ति और सामाजिक समरसता पर आधारित प्रेरणादायक विचार साझा किए।

समारोह के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया और बच्चों को शैक्षिक सामग्री एवं पुस्तकें वितरित कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया। इस पहल ने समाज में शिक्षा के महत्व को उजागर करने का कार्य किया।

मुख्य संयोजक डॉ. अभय राज निषाद ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा:

"भगवान निषाद राज न केवल महान योद्धा थे, बल्कि वे सामाजिक समता, रामभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक भी हैं। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज को शिक्षा, सम्मान और संगठन की दिशा में आगे बढ़ाना है।"

सह-संयोजक सूबेदार निषाद ने कहा:

"यह आयोजन केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि समाजिक चेतना का पर्व है। अब समय है कि हम अपने इतिहास से प्रेरणा लें और युवा शक्ति को शिक्षित व संगठित कर एक नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत करें।"

कार्यक्रम के आयोजन में कोषाध्यक्ष धीरेंद्र निषाद, महासचिव रामनयन निषाद, प्रचारक राजकुमार निषाद व मुकेश निषाद की भी अहम भूमिका रही, जिनके समर्पण से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्यामप्रसाद निषाद जी ने की, जिन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज के उत्थान की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार निषाद ने उत्कृष्ट रूप से किया।

इस अवसर पर दिलीप निषाद, निरंजन कुमार निषाद, नीरज निषाद, संजय निषाद, धीरेंद्र निषाद सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे, जिनकी ऊर्जा और सहभागिता ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।


कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया कि समाज अब जागरूक हो रहा है और भगवान निषाद राज के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रतिबद्ध है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!