ईरान में बेटे की मौत से जूझ रहा परिवार, डीएम से लगाई शव मंगवाने की गुहार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव का एक परिवार इन दिनों गहरे सदमे में है। उनका 22 वर्षीय बेटा शिवेंद्र प्रताप सिंह, जो मर्चेंट नेवी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था, ईरान में एक दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा बैठा। अब उसका शव भारत लाने के लिए परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है।
परिजनों ने बताया कि शिवेंद्र ने फरवरी माह में मर्चेंट नेवी के एमवी रासा नामक जहाज को ज्वाइन किया था। यह जहाज ईरान के किस-आइसलैंड पोर्ट पर खड़ा था, जहां 27 मार्च की शाम को एक दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। घर का इकलौता बेटा शिवेंद्र अपने माता-पिता की उम्मीदों का केंद्र था। उसकी मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
सोमवार को शिवेंद्र के पिता संदीप सिंह अपने गांव के कुछ लोगों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और डीएम दिनेश चंद्र सिंह से मिलकर बेटे के शव को भारत लाने की अपील की। उन्होंने बताया कि बेटे की डेड बॉडी अब भी ईरान में है और परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी नहीं कि वे निजी तौर पर उसे मंगवा सकें।
डीएम ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि वे भारत सरकार और संबंधित अधिकारियों से संपर्क करके जल्द से जल्द शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू करवाएंगे।
शिवेंद्र की असामयिक मौत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है, और अब सबकी निगाहें प्रशासन की ओर हैं कि कब तक यह इंतजार खत्म होगा।


