बिजली करेंट लगने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Indian 24 Circle News
बरसठी, जौनपुर: जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के पलटूपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गांव निवासी इंद्रेश कुमार यादव (32 वर्ष) पुत्र रामबली यादव हरे बांस काटते समय बिजली के तार की चपेट में आ गया।
घटना सुबह करीब 10 बजे की है जब इंद्रेश अपने घर से कुछ दूरी पर बांस काट रहा था। बांस काटते समय अचानक एक बांस का टुकड़ा पास से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया, जिससे करंट सीधे इंद्रेश को लग गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया।
परिजन और गांव के लोग उसे तुरंत पास के निजी चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन हालत बिगड़ते देख जिला अस्पताल लाया गया। वहां के डॉक्टरों ने उसे बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में शाम लगभग 5 बजे उसकी मौत हो गई।
इंद्रेश की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है। पिता की मौत से बच्चों के सिर से साया उठ गया है, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

