सैदनपुर में युवक ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या, प्रेम प्रकरण की चर्चा
Indian 24 Circle News
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैदनपुर गांव में मंगलवार रात एक युवक द्वारा कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेरी थाना क्षेत्र के चक बड़वाल गांव निवासी शीतला प्रसाद मौर्य का 23 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार मौर्य अपनी बहन के घर सैदनपुर आया हुआ था। मंगलवार रात लगभग 9 बजे के आसपास उसने अज्ञात कारणों से कीटनाशक खा लिया।
युवक को अचेतावस्था में देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया। शोरगुल सुनकर गांव के लोग भी मौके पर जमा हो गए। आनन-फानन में युवक को एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्रों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सूत्रों के अनुसार, युवक की आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

