संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Indian 24 Circle News
![]() |
| फ़ाइल फोटो " साहिल |
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मखदूम शाह अढ़न स्थित एक दुकान में बुधवार की रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहल्ला खवाजगी टोला निवासी साहिल (उम्र लगभग 19 वर्ष) पुत्र लल्लन कुरैशी के रूप में हुई है, जो रौजा अर्जन बड़ी मस्जिद के पास अपनी मौसी के घर रहकर मखदूम शाह अढ़न मोहल्ले की एक दुकान पर काम करता था।
घटना बुधवार रात्रि करीब 10 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, साहिल जिस दुकान में कार्य करता था, वहीं वह अचेतावस्था में पड़ा मिला। जब क्षेत्रीय लोगों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने तुरंत उसे ऑटो से उसकी मौसी के घर ले जाने की कोशिश की। लेकिन जब परिवार वालों ने उसकी हालत देखी, तो उसे नीचे उतारने का विरोध करने लगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही टिकुली टोला स्थित राज कॉलेज पुलिस चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल साहिल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी राम प्रकाश यादव ने बताया कि मृतक की जीभ बाहर निकली हुई थी, जिससे प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक की मौत फांसी लगाने से हुई हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं फैली हुई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।



