सूरज राय बने बागपत के नए एसपी, गांव में खुशी की लहर
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले के मुफ्तीगंज ब्लॉक के पेसारा गांव के रहने वाले सूरज राय को बागपत जिले का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया गया है। यह खबर सुनते ही उनके परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांववालों और शुभचिंतकों ने मिठाइयाँ बाँटी और एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं।
सूरज राय बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे और इंजीनियर बनने का सपना देखा करते थे। इसके लिए उन्होंने इलाहाबाद के एम.एन.एन.आई.टी से बीटेक किया। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बीटेक के पहले साल ही, 31 जुलाई 2009 को उनके पिता महेंद्र राय की हत्या हो गई थी। वे पुलिस विभाग में कार्यरत थे और अजोरपुर गांव में एक जमीनी विवाद के दौरान मारे गए थे।
इस मुश्किल समय में भी सूरज ने हार नहीं मानी। उन्होंने इस दुख को अपनी ताकत बनाया और बीटेक पूरी करने के बाद साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा में 117वीं रैंक हासिल की। इसके बाद उन्हें आईपीएस के रूप में यूपी कैडर मिला।
सूरज राय की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। उनके बड़े भाई आनंद राय सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं और दूसरे भाई सौरभ राय मुंबई में आयकर विभाग में आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।
सूरज राय के एसपी बनने की खबर के बाद उनके घर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई। इस मौके पर डॉ. पवन कुमार राय, उपेंद्र राय एडवोकेट, आलोक राय, पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी, बलवंत राय, कमलेश पांडेय, अनिल कुमार गुप्ता, बलिराम दूबे और अवनीश पाठक ने भी खुशी जाहिर की।
सूरज राय आज युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं कि कठिनाइयों में भी मजबूत इरादों से सफलता हासिल की जा सकती है।



