जौनपुर के नए मुख्य विकास अधिकारी बने IAS ध्रुव खड़िया, मृणाली जोशी की नियुक्ति निरस्त Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जौनपुर के नए मुख्य विकास अधिकारी बने IAS ध्रुव खड़िया, मृणाली जोशी की नियुक्ति निरस्त

Indian 24 Circle News 

IAS मृणाली जोशी , IAS ध्रुव खड़िया, 

जौनपुर। हाल ही में शासन द्वारा किए गए आईएएस अधिकारियों के तबादले में बड़ा बदलाव सामने आया है। पहले जौनपुर में आईएएस मृणाली अविनाश जोशी को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त किया गया था, लेकिन अब शासन ने उनकी नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। उनके स्थान पर अयोध्या के संयुक्त मजिस्ट्रेट, आईएएस ध्रुव खड़िया को जौनपुर का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

आईएएस ध्रुव खड़िया 2021 बैच के अधिकारी हैं और प्रशासनिक सेवा में आने से पहले मिर्जापुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट रहते हुए एसडीएम का कार्यभार भी संभाल चुके हैं। वे राजस्थान के अलवर जिले के एक छोटे से गांव के मूल निवासी हैं। कठिन परिश्रम और लगन से उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में 72वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया।

गौरतलब है कि 2 दिसंबर 2023 को उन्हें अयोध्या का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया था। इससे पहले वह मथुरा में भी संयुक्त मजिस्ट्रेट की भूमिका निभा चुके हैं। ध्रुव खड़िया को उनके कुशल प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए जौनपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी क्रम में शासन ने अनिता यादव को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA), कानपुर नियुक्त किया है। यह निर्णय गुरुवार को जारी आदेशों में लिया गया।





Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!