संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Indian 24 Circle News
![]() |
| फ़ाइल फोटो " किशन मौर्या |
जौनपुर, थाना कोतवाली क्षेत्र। शहर के मोहल्ला चितरसारी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान किशन मौर्या 28 वर्ष राम बचुन मौर्या चितरसारी निवासी के रूप में हुई है। युवक का शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का आरोप है कि युवक को किसी बहाने से उसकी प्रेमिका ने घर पर बुलाया और सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की गई।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, कोतवाली पुलिस ने भी घटनास्थल से जरूरी सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है और हर एंगल को खंगाला जा रहा है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

