दीवान से दरोगा बने मोहम्मद तरबेज खान ने शीतला धाम में टेका मत्था
Indian 24 Circle News
चौकियां धाम, जौनपुर। पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक बने मोहम्मद तरबेज खान ने दरोगा पद पर प्रमोशन मिलने के बाद सबसे पहले शीतला चौकियां धाम पहुंचकर माता रानी के चरणों में मत्था टेका।
विगत तीन वर्षों से शीतला चौकियां धाम चौकी पर हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात मोहम्मद खान ने माता रानी की विशेष कृपा को अपने प्रमोशन का कारण बताया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों तक माता रानी के मुख्य दरबार के समक्ष खड़े होकर सेवा करने का सौभाग्य मिला और उसी सेवा का यह प्रतिफल है कि आज उन्हें डबल स्टार के साथ दरोगा पद से नवाजा गया है।
मोहम्मद तरबेज खान ने कहा कि कार्यकाल के दौरान चौकियां धाम क्षेत्र की जनता का अपार सहयोग और स्नेह मिला, जिसे वे कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने यह भी कहा कि मां शीतला के आशीर्वाद से ही उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है।
इस शुभ अवसर पर चौकियां धामवासियों ने बैंड—बाजे के साथ जोरदार स्वागत कर श्री खान का अभिनंदन किया। माहौल में उत्साह और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।

