साइबर ठगी में फंसी महिला को कोतवाली पुलिस ने दिलाया 76,999 रुपये वापस Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

साइबर ठगी में फंसी महिला को कोतवाली पुलिस ने दिलाया 76,999 रुपये वापस

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार बनी एक महिला को बड़ी राहत दिलाई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह सफलता हासिल की गई।

विज्ञापन

मामला 5 अप्रैल 2025 का है, जब नगर क्षेत्र की रहने वाली अनुराधा देवी से 93,000 रुपये की साइबर ठगी हो गई। अनुराधा देवी ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को सरकारी कर्मचारी बताया और जननी सुरक्षा योजना के तहत पैसा दिलवाने का झांसा दिया। विश्वास में लेकर उस व्यक्ति ने अनुराधा से बैंक खाते की संवेदनशील जानकारी ले ली और 93,000 रुपये उड़ा लिए।

पीड़िता द्वारा समय रहते की गई शिकायत पर कोतवाली थाने की साइबर हेल्प डेस्क ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने बैंक और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ तालमेल बनाते हुए तकनीकी सहायता से अनुराधा देवी की 76,999 रुपये की रकम वापस उसके खाते में जमा करवाई।

इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:

  • प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा

  • चौकी इंचार्ज धनंजय राय

  • क.आ. ग्रेड बी (एएसआई) नीरज कुमार शर्मा

  • महिला कांस्टेबल अर्चना मौर्या (साइबर हेल्प डेस्क)

जौनपुर पुलिस की अपील:
अगर किसी के साथ साइबर ठगी होती है तो बिना देर किए 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। समय पर दी गई सूचना से ठगी गई रकम को बचाना संभव हो सकता है।

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें:
पुलिस ने नागरिकों को सचेत किया है कि किसी भी अज्ञात कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें। कोई भी योजना या लाभ दिलाने के नाम पर मांगी गई बैंक जानकारी साझा न करें।

जौनपुर पुलिस का यह कदम न केवल पीड़ित को राहत देने वाला रहा, बल्कि आम जनता के बीच विश्वास भी मजबूत करने वाला है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!