डा. आलोक यादव ने शहीद फौजी को दी श्रद्धांजलि, परिवार को दिया सहयोग का भरोसा
Indian 24 Circle News
जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के ईटहवां गांव निवासी सेना के वीर जवान सौरभ यादव का पार्थिव शरीर बुधवार को अरुणाचल प्रदेश से उनके पैतृक गांव लाया गया। जैसे ही शहीद फौजी का शव गांव पहुंचा, अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और पुरुष उमड़ पड़े। गांव में शोक की लहर फैल गई और चारों ओर 'सौरभ यादव अमर रहें' के नारों से माहौल गूंज उठा।
फौजी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार हेतु ले जाते समय नईगंज स्थित दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर पर जनपद के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक यादव ने शहीद जवान के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ने भी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वीर सपूत को नमन किया।
इस मौके पर डॉ. आलोक यादव ने कहा, "हम सभी देश के लिए बलिदान देने वाले इस वीर जवान को शत-शत नमन करते हैं। उनके इस त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मैं और मेरा पूरा संस्थान जवान के परिवार की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है।"
शहीद सौरभ यादव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पूरा क्षेत्र गमगीन माहौल में उस वीर सपूत को अंतिम विदाई देता रहा जिसने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
![]() |
| विज्ञापन |
![]() |
| विज्ञापन |



