जमीन धोखाधड़ी मामले में सपा नेता पप्पू मौर्य समेत चार पर मुकदमा दर्ज
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में जमीन धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में समाजवादी पार्टी के नेता पप्पू मौर्य समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद की गई है। पप्पू मौर्य जौनपुर सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं और क्षेत्र में रसूखदार माने जाते हैं।
नगर कोतवाली क्षेत्र के भंवराजीपुर निवासी राजेंद्र कुमार मौर्य ने अदालत में धारा 156(3) के तहत याचिका दाखिल की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने धोखाधड़ी से उनकी जमीन का बैनामा करा लिया। 30 जनवरी 2024 को जब उन्होंने जमीन की नकल निकलवाई तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने नगर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच के निर्देश दिए। आरोपियों में तेज बहादुर उर्फ पप्पू मौर्य पुत्र रामस्वरूप मौर्य निवासी सुल्तानपुर हाय, सत्यम शिव मौर्य पुत्र शोभनाथ मौर्य निवासी उमरपुर, योगेश कुमार मौर्य पुत्र राम निहोर मौर्य निवासी कुत्तुपुर और वीरेंद्र कुमार मौर्य पुत्र रमेश मौर्य निवासी भंवराजीपुर शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि आरोपियों में पप्पू मौर्य एक प्रभावशाली नेता हैं और उनके खिलाफ पूर्व में भी जमीन संबंधी धोखाधड़ी की शिकायतें मिल चुकी हैं। इस बार शासन के निर्देश पर पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और विवेचना तेजी से चल रही है।


