इंटर के छात्र की स्कूल में सरेआम गोली मारकर हत्या, प्रधानाचार्य पर हत्या का आरोप
Indian 24 Circle News
![]() |
| विज्ञापन |
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल के प्रधानाचार्य ने हेमंत पटेल को फोन कर स्कूल बुलाया था। हेमंत अपने कुछ मित्रों के साथ दोपहर में स्कूल पहुंचा और सभी मिलकर प्रधानाचार्य से मिलने उनके ऑफिस गए। बताया जा रहा है कि ऑफिस में पहुँचने के बाद प्रधानाचार्य ने बाकी छात्रों को बाहर भेज दिया और उसी दौरान हेमंत को गोली मार दी। गोली लगते ही हेमंत लहूलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और खून से लथपथ हेमंत को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्कूल प्रशासन और प्रधानाचार्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस द्वारा प्रधानाचार्य की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
फिलहाल इस सनसनीखेज वारदात को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

