रामनगर माइनर मईडीह पुलिया के पास नहर में मिला अज्ञात शव, मोर्चरी हाउस में रखा गया पहचान के लिए
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 22 अप्रैल 2025 — मड़ियाहूँ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामनगर माइनर मईडीह की पुलिया के पास स्थित नहर में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के अनुसार, दिनांक 22 अप्रैल 2025 को स्थानीय लोगों द्वारा नहर में एक शव तैरता हुआ देखा गया, जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही के उपरांत शव को नहर से बाहर निकाला गया। शव की स्थिति काफी सड़ी-गली थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कई दिनों पुराना हो सकता है। मृतक नीले रंग की जीन्स व बेल्ट पहने हुए है , लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस ने शव को पहचान के लिए जौनपुर स्थित मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के संबंध में जानकारी हो, जो कई दिनों से लापता हो या जिसकी हुलिया से यह शव मेल खाता हो, तो कृपया निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें।
संपर्क के लिए मोबाइल नंबर:
सोशल मीडिया सेल, जौनपुर
9454457684
थाना मड़ियाहूँ : 9454403622
क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ : 9454401634
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शव की पहचान के पश्चात आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।

