कोतवाली पुलिस ने वांछित वारण्टी को किया गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली थाना पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र के निर्देश पर उ0नि0 गोपाल जी तिवारी ने अपनी टीम के साथ एक वारण्टी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मु0अ0सं0-2589/11 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित वारण्टी राजेश अग्रहरि उर्फ बुद्धू पुत्र राधेश्याम निवासी शहाबुद्दीनपुर थाना कोतवाली जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
-
राजेश अग्रहरि उर्फ बुद्धू, पुत्र राधेश्याम, निवासी शहाबुद्दीनपुर, थाना कोतवाली, जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
-
उ0नि0 गोपाल जी तिवारी, चौकी प्रभारी भण्डारी, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर।
-
हे0का0 बलवन्त यादव, थाना कोतवाली, जनपद जौनपुर।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल देखा जा रहा है।
![]() |
| विज्ञापन |


