जौनपुर के गौतम सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में पाई सफलता, जिले का नाम किया रोशन Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जौनपुर के गौतम सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में पाई सफलता, जिले का नाम किया रोशन

Indian 24 Circle News 

गौतम सिंह

जौनपुर। देशभर में घोषित हुई प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) के परिणाम में जौनपुर जिले के दो होनहारों ने सफलता हासिल कर जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। इस सफलता में प्रमुखता से नाम शामिल है नेहरू बालोद्यान स्कूल के चेयरमैन डॉ. सीडी सिंह के पुत्र गौतम सिंह का, जिन्होंने 526वीं रैंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।

जैसे ही यह खुशखबरी मिली, गौतम के पैतृक गांव सोनिकपुर (थाना क्षेत्र सरायख्वाजा) समेत पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। लोग मिठाइयाँ बाँटकर खुशी जाहिर कर रहे हैं।

गौतम सिंह ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई जौनपुर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान नेहरू बालोद्यान से की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की और वर्तमान में दिल्ली के सेंट्रल लॉ कैंपस से एलएलबी कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ वे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी भी कर रहे थे। यह उनका दूसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने यह बड़ी सफलता अर्जित की।

गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और मार्गदर्शकों को दिया है। इस उपलब्धि पर उनके पिता डॉ. सीडी सिंह ने कहा, "बेटे की मेहनत और पूर्वजों के आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल हुआ है।"

उल्लेखनीय है कि नेहरू बालोद्यान स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है और इस सफलता ने उसकी साख को और भी ऊंचाई प्रदान की है।

विज्ञापन

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!