जफराबाद रेलवे स्टेशन पर अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत
Indian 24 Circle News
जौनपुर। वाराणसी-फैजाबाद रेलवे प्रखंड अंतर्गत जफराबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। वह स्टेशन यार्ड की लाइन नंबर एक पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था। युवक के शरीर के ऊपरी भाग पर कोई वस्त्र नहीं था, केवल नीले रंग की जींस पहनी हुई थी। उसका रंग गेहुआ बताया गया है।
जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और पहचान करवाने हेतु शव को 72 घंटे के लिए मर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

