जमीनी विवाद में महिला को पट्टीदारो ने लाठी-डंडे से पीटा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

जमीनी विवाद में महिला को पट्टीदारो ने लाठी-डंडे से पीटा, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

Indian 24 Circle News

विज्ञापन

रामपुर, जौनपुर। थाना रामपुर क्षेत्र के खेमापुर गांव में शुक्रवार दोपहर को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यहां चल रहे पुराने विवाद के चलते दबंगों ने एक महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।  

मामला खेमापुर निवासी डब्बू सिंह और उनके पट्टीदार अजय सिंह व शुभम सिंह (पुत्रगण मनिक लाल सिंह) के बीच चल रहे ज़मीनी विवाद से जुड़ा है, जो फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। शुक्रवार दोपहर अजय और शुभम कथित रूप से विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे, जिसकी सूचना रंजना सिंह ने डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर लौट गई।


पुलिस के जाने के तुरंत बाद ही अजय और शुभम ने रंजना सिंह पर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल रंजना को उनके बेटे अनुराग सिंह थाने लेकर पहुंचे और घटना की लिखित तहरीर दी। पुलिस ने महिला का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, पीड़िता के बेटे अनुराग सिंह ने आरोप लगाया कि घटना के बाद भी उनके पिता को धमकियां मिल रही हैं – “इस बार तुम्हारी पत्नी बच गई, अगली बार तुम नहीं बचोगे।”

इस घटना ने स्थानीय लोगों में रोष फैला दिया है। सवाल यह है कि एक तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ दबंगों के हौसले इतने बुलंद कैसे हैं? अब देखना होगा कि पुलिस ऐसे मनबढ़ तत्वों पर क्या कार्रवाई करती है।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 11 बजे की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!