जौनपुर में ई-रिक्शा और हेलमेट अभियान के तहत सख्त कार्रवाई, सैकड़ों वाहन चालकों पर जुर्माना
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 11 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद जौनपुर में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियानों के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में ई-रिक्शा एवं हेलमेट जागरूकता अभियान का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है।
दिनांक 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक चलाए जा रहे ई-रिक्शा विशेष अभियान के तहत बिना रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, लाइसेंस, और चेसिस नंबर वाले ई-रिक्शा वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके पहले चरण में 01 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 तक की अवधि में कुल 207 ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई तथा उन पर ₹4,38,800 का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 35 ई-रिक्शा को सीज भी किया गया।
साथ ही, दिनांक 08 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक चल रहे हेलमेट जागरूकता अभियान के अंतर्गत दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। अभियान के शुरुआती चरण में 08 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 तक 462 चालकों के विरुद्ध चालान किया गया और ₹5,85,000 का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई उन लोगों पर की गई जो चालक या सह-यात्री के रूप में हेलमेट नहीं पहन रहे थे।
पुलिस विभाग द्वारा यह सख्ती आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। अधिकारियों ने अपील की है कि लोग यातायात नियमों का पालन करें, लाइसेंसधारी और फिट वाहनों का ही प्रयोग करें तथा दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें।

