पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जौनपुर में आक्रोश रैली, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जौनपुर में आक्रोश रैली, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Indian 24 Circle News 

जौनपुर। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में आज नगर पालिका प्रांगण से भंडारी स्टेशन तक एक आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में जनपद जौनपुर के विभिन्न इंटर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों ने भाग लिया। 

रैली के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत नारों से वातावरण गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह ने "हिंदुस्तान जिंदाबाद", "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "आतंकवाद मुर्दाबाद" जैसे नारों के साथ अपना आक्रोश व्यक्त किया। 

रैली में नगर पालिका इंटर कॉलेज, मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, साजिदा गर्ल्स इंटर कॉलेज, राधा कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज एवं राधिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण शामिल रहे। 

कार्यक्रम के आयोजन में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे। इस अवसर पर सलमान शेख के नेतृत्व में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके बलिदान को नमन किया गया।

नगरवासियों ने भी रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। रैली का समापन भंडारी स्टेशन पर देश के अमर शहीदों की याद में दो मिनट के मौन के साथ किया गया।




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!