जालसाज़ी के आरोपी बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले में जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृतक कुलदीप मौर्या (55 वर्ष), निवासी शादीगंज दक्षिणी, को मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने 13 अप्रैल को धोखाधड़ी, बेईमानी समेत कई गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार देर रात कुलदीप की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हरकत में आ गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि कुलदीप पर आरोप था कि उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक अन्य व्यक्ति की जमीन मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन संजय जायसवाल को बेच दी थी। इस मामले में चेयरमैन संजय जायसवाल भी पिछले तीन महीनों से जेल में बंद हैं।
फिलहाल, कुलदीप की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। जेल प्रशासन और जिला प्रशासन इस मामले में जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

