पहलगाम आतंकी हमले की धर्मगुरुओं ने की निंदा, पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। मंगलवार को आतंकियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना की निंदा करते हुए जौनपुर के बेगमगंज स्थित जामिया इमाम जाफर सादिक में शोकसभा का आयोजन किया गया।
इस शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि यह हमला न केवल अमानवीय है, बल्कि देश की अखंडता पर भी सीधा प्रहार है। उन्होंने कहा कि हम इस हमले की सख्त लफ्जों में निंदा करते हैं और शहीद हुए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। घायल लोगों की जल्द सलामती के लिए दुआ की गई।
मौलाना जैदी ने कश्मीर की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अमन और शांति बनाए रखें तथा आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इस प्रकार की घटनाएं हमारे मुल्क की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं।
मौलाना ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस हमले के पीछे जो ताकतें हैं, उन्हें ऐसी सज़ा दी जाए जिसे आने वाली नस्लें याद रखें। उन्होंने कहा कि यह वक्त सिर्फ निंदा का नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई का है।
इस अवसर पर मौलाना अम्बर अब्बास खान, मौलाना शाजान जैदी, मौलाना जियाफ्त हुसैन, शम्सुल हसन, सादिक रिज़वी, आक़िफ हुसैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और देश की एकता व अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

