हज यात्रियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

हज यात्रियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Indian 24 Circle News 

48 में से 44 ज़ायरीनों का वैक्सीनेशन,हज के अरकान की दी गई विस्तृत जानकारी

जौनपुर से हज 2025 के लिए जाने वाले यात्रियों का टीकाकरण और प्रशिक्षण शिविर बुधवार को मदरसा जामिया मोमिना लील बनात स्थित जामिया नगर सिपाह में मौलाना अनवार अहमद क़ासमी की सरपरस्ती में आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 48 में से 44 हज यात्रियों का वैक्सीनेशन किया। सभी यात्रियों को पोलियो की खुराक दी। साथ ही उनके ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किए। 

जिला हज ट्रेनर मोहम्मद शीस अंसारी ने यात्रियों को विशेष प्रशिक्षण दिया। उन्होंने हज के दौरान पढ़ी जाने वाली दुआओं को याद करने की सलाह दी। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता बरतने,सामान की सुरक्षा,लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ियों के उपयोग की जानकारी दी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह भी दी गई। सभी ट्रेनिंग लेने वाले हाजियों के लिए हाजी मुन्ना ज्वेलर्स फर्म द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी।

हज प्रशिक्षण शिविर के संरक्षक एवं प्रबंधक जामिया मोमिना लीलबनात मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने बताया कि इस्लाम के पांच स्तंभों में हज यात्रा भी शामिल है हज यात्रा उस व्यक्ति पर अनिवार्य है जिसके पास धन व साधन हो जीवन में कम से कम एक बार हज करें। उन्होंने कहा कि जो लोग इस बार हज पर जा रहे हैं वो भाग्यशाली हैं उन्होंने कहा कि हज यात्रा के दौरान हज यात्रियों को अपने देश भारत में शांति और प्रेम क़ायम रहे इसके लिए विशेष प्रार्थना की जानी चाहिए। अल हिकमा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मुफ़्ती अब्दुर्रहमान क़ासमी ने हज के अरकान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर हाजी नेहाल अंसारी,मोहम्मद क़मर, मोहम्मद इदरीस,इदरीस अहमद,शाहनवाज़ खान, ज़फ़र मसूद,हफ़ीज़ शाह,मोहम्मद जाफर,मोहम्मद आसिफ़,बेलाल अहमद,मास्टर एज़ाज़ अहमद,मोहम्मद शान,जमाल अहमद,ओबैद समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!