कश्मीर के पहलगाम में मासूमों की हत्या के विरोध में जौनपुर में उबाल, लोहिया पार्क में हुआ जोरदार प्रदर्शन
Indian 24 Circle News
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस वीभत्स घटना पर तत्काल और कठोर कार्रवाई करने की मांग की। उनका कहना था कि इस प्रकार की घटनाएं देश की एकता, अखंडता और मानवता पर हमला हैं, जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से देवेश गुप्ता, डॉ. सुशील अग्रहरि, अरिदमन सिंह, प्रदीप तिवारी, सत्येंद्र अग्रहरि, धर्मेंद्र यादव, रणजीत सिंह, संतोष सिंह, आशीष सिंह, शैलेंद्र सिंह, अरुण श्रीवास्तव, सुशील मिश्रा, संजय सिंघानिया, सुशील श्रीवास्तव सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि निर्दोष मासूमों की हत्या करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए और उन्हें कठोरतम सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर सख्त कदम उठाने की मांग की।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन जनता का गुस्सा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था।
प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि अगर सरकार जल्द कोई सख्त कदम नहीं उठाती, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।


