गौराबादशाहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: तमंचा और कारतूस के साथ अपचारी बालक गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 04 अप्रैल 2025 — अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना गौराबादशाहपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने एक अपचारी युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री अजीक कुमार रजक के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
चौकी प्रभारी कस्बा गौरा उ0नि0 रविप्रकाश अपनी टीम हे0का0 शिवबदन प्रसाद एवं का0 हीरा साहनी के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर वे मैरादखान से गजना जाने वाली पुलिया के पास पहुंचे, जहां से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवक की पहचान आदर्श यादव उर्फ अलगु यादव पुत्र बेचू यादव, निवासी विशुनपुर बसवत, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर, उम्र 18 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे 03 अप्रैल 2025 को रात्रि 9:25 बजे हिरासत में लिया और थाना गौराबादशाहपुर लाकर उसके खिलाफ मु0अ0सं0 63/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की।
आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें शामिल हैं:
-
मु0अ0सं0 309/24 धारा 317(2) बीएनएस व 9/4/25 आर्म्स एक्ट, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़
-
मु0अ0सं0 183/24 धारा 115(2)/117(2)/351(2)/352 बीएनएस, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर
-
मु0अ0सं0 192/24 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएस, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर
-
वर्तमान मामला – मु0अ0सं0 63/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की तत्परता और सजगता की सराहना की है। जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

