NEET की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
Indian 24 Circle News
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित मालीपुर मोहल्ले में एक निजी अस्पताल के पीछे किराए पर रह रहे नीट की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भादो गांव निवासी अंगद राजभर (23 वर्ष) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अंगद पहले मछलीशहर पड़ाव स्थित एक हड्डी अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में काम करता था और उसी दौरान नीट की तैयारी कर रहा था। करीब एक माह पूर्व उसने नौकरी बदलकर मोहल्ला सिपाह स्थित एक अन्य अस्पताल में काम करना शुरू किया। पढ़ाई के लिए उसने पुराने अस्पताल के पीछे एक कमरा किराए पर ले रखा था।
गुरुवार की शाम अंगद अपने कमरे में अचेतावस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अहियापुर मोड़ स्थित एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने आशंका जताई कि मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

