युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण की असली ताकत : राजहंस सिंह
Indian 24 Circle News
विकसित भारत के संकल्प" विषय पर संगोष्ठी का सफल आयोजन
जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के सौदागर हॉल में शनिवार को "विकसित भारत के संकल्प" विषय पर एक प्रेरणादायक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजहंस सिंह ने युवाओं को देश की प्रगति का मेरुदंड बताते हुए कहा, "युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की असली ताकत है।" उन्होंने युवाओं से शिक्षा, नवाचार, तकनीक और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होने का आह्वान करते हुए "स्टार्टअप इंडिया" एवं "मेक इन इंडिया" जैसी योजनाओं को अपनाने की सलाह दी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने पत्रकारिता को समाज को दिशा देने वाला सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने युवाओं से सत्यनिष्ठा व सामाजिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि "विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब शिक्षा डिग्री के साथ-साथ नैतिकता और सेवा का माध्यम बने।" उन्होंने युवाओं से आत्मावलोकन, कौशल विकास और सामाजिक चेतना के प्रति सजग रहने का आग्रह किया।
संगोष्ठी के सफल आयोजन पर उन्होंने मुख्य अतिथि राजहंस सिंह एवं विशिष्ट अतिथि हेमंत तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।
उल्लेखनीय उपस्थिति में शामिल रहे:
जेएमएस चेयरमैन जितेन्द्र यादव, आर.पी. सिंह, डॉ. जीवन यादव, अरशद कमाल, डॉ. सतीश दुबे, डॉ. प्रज्वलित यादव, डॉ. गुलाब मौर्य, डॉ. सिकंदर यादव, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, डॉ. सोनाली त्रिपाठी, अंकित यादव, अहमद मेहंदी सहित महाविद्यालय परिवार एवं जिले के अनेक गणमान्य नागरिक।


