ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
Indian 24 Circle News
जौनपुर (जलालपुर)। शनिवार की सुबह जफराबाद रेल प्रखंड के कोड़री रेलवे फाटक (गेट संख्या 31C) के पास एक दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा अप लाइन पर हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों की नजर जब रेलवे ट्रैक पर पड़े शव पर पड़ी, तो देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तुरंत ही किसी ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर जलालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। युवक ने सफेद और काले रंग की चेकदार शर्ट तथा नीले रंग का लोवर पहन रखा था।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही युवक की पहचान कराने के प्रयास लगातार जारी हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या। पुलिस हर पहलु की गंभीरता से जांच कर रही है।

