अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
Indian 24 Circle News
जौनपुर – कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुर उत्तरी निवासी प्रमोद विश्वकर्मा का 28 वर्षीय पुत्र दीपक विश्वकर्मा शनिवार की रात लगभग 10 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दीपक किसी काम से लौटते समय बाइक से अपने घर जा रहा था। जब वह रसूलाबाद के पास पहुँचा, तभी एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीपक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलते ही भंडारी चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की सूचना जब परिजनों को मिली, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दीपक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जिससे परिवार का भविष्य जुड़ा हुआ था।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है।

