बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
Indian 24 Circle News
जौनपुर। सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य जुलूस पाला मऊ से आरंभ होकर लाल दरवाज़ा, भंडारी रेलवे स्टेशन, सुतहट्टी, सब्जी मंडी, कोतवाली, चहारसू, ओलंदगंज, जोगियापुर, शेषपुर, कलेक्ट्रेट तिराहा होते हुए डॉ. अंबेडकर पार्क दीवानी तिराहा तक निकाला गया।
जुलूस में सैकड़ों की संख्या में झांकियाँ ट्रक, ट्रैक्टर, बैलगाड़ी और ठेलों पर सजाई गई थीं। हजारों की संख्या में लोगों ने गाजे-बाजे के साथ इस शोभायात्रा में भाग लिया। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने प्रतिभागियों का स्वागत किया।
विशेष रूप से लाल दरवाज़ा स्थित नमाज़गाह पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए जुलूस में शामिल लोगों के लिए बिस्कुट, नमकीन, शरबत और पानी आदि की व्यवस्था की।
इस अवसर पर लाल दरवाज़ा वार्ड से सभासद पद के भावी प्रत्याशी नेसार अहमद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “हमें अपने बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करना चाहिए ताकि वे भी एक दिन डॉ. अंबेडकर या डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम बन सकें।”
वहीं, लाल दरवाज़ा निवासी मोहम्मद महमूद ने बाबा साहब के प्रसिद्ध स्लोगन "शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो" को याद करते हुए कहा कि आज के समाज को उनके बताए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।
इस मौके पर नेसार अहमद, मोहम्मद महमूद, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद उजैर, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद सफीउल्लाह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
![]() |
| विज्ञापन |



