जौनपुर में प्राइवेट बसों के जरिए बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खुलासा, प्रशासन मौन
Indian 24 Circle News
जौनपुर, 15 अप्रैल 2025:
जिले में प्राइवेट बस ट्रेवल्स के माध्यम से बड़े पैमाने पर हो रही टैक्स चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह गंभीर मामला न केवल सरकारी राजस्व को चूना लगा रहा है बल्कि प्रशासनिक तंत्र की लापरवाही को भी उजागर कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुराग सोनकर नामक स्थानीय निवासी ने बताया कि पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर के पास स्थित आरोही ट्रेवल्स (मधु डेंटल हॉस्पिटल के बगल में), जो कि वाणिज्य कर विभाग के ठीक सामने है, वहाँ शनिवार 12 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे खजुराओ ट्रेवल्स की बस (जो दिल्ली से सुल्तानपुर होते हुए जौनपुर आती है) से भारी मात्रा में माल उतारा जा रहा था। इस दौरान बस कर्मियों और व्यापारियों के बीच किराए और माल को लेकर बहस भी हुई, जिससे मौके पर करीब 500 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और बस से उतर रहे माल को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि यह माल बिना किसी वैध बिल या जीएसटी दस्तावेजों के लाया गया था, जिससे राज्य सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही थी। फिलहाल जब्त माल सेल टैक्स के गोदाम में रखा गया है।
आज दिनांक 15 अप्रैल को भी खजुराओ ट्रेवल्स की उसी प्रकार की एक और बस पॉलिटेक्निक चौराहे पर देखी गई, जिसमें बीसों सवारियों के साथ 100 से ज्यादा बड़े कार्टून और कपड़ों का छाल सड़क पर उतारा गया। यह सामान भी बिना किसी वैध दस्तावेज के लाया गया बताया जा रहा है।
इस तरह की घटनाएं न केवल सरकार के राजस्व पर हमला हैं, बल्कि भीड़भाड़ और अव्यवस्था की वजह से किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकती हैं। अनुराग सोनकर ने मांग की है कि वाणिज्यकर विभाग द्वारा जब्त माल की उचित जांच कर सभी संबंधित व्यापारियों से बिल मांगकर टैक्स चोरी के दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
साथ ही, खजुराओ ट्रेवल्स जैसी अन्य 6-7 ट्रेवल्स कंपनियों की भी जांच की जानी चाहिए, जो दिल्ली से बिना टैक्स चुकाए माल ढोने का कार्य कर रही हैं। ऐसी ट्रेवल्स का परमिट और माल की नियमित रूप से जांच अत्यंत आवश्यक है।
प्रशासन की चुप्पी और वाणिज्य कर विभाग की निष्क्रियता कई सवाल खड़े कर रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी और प्रशासन क्या कदम उठाते हैं।


