चालाक ठगों ने विश्वास में लेकर रोडवेज पर यात्री से की ठगी, नकदी व कीमती सामान लेकर हुए फरार Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

चालाक ठगों ने विश्वास में लेकर रोडवेज पर यात्री से की ठगी, नकदी व कीमती सामान लेकर हुए फरार

Indian 24 Circle News 


जौनपुर (थाना लाइन बाजार)

जिले में ठगों का दुस्साहस एक बार फिर सामने आया है, जहां दो अज्ञात व्यक्तियों ने खुद को परिचित बताकर एक यात्री और उसके परिजनों को विश्वास में लिया और लाखों के कीमती सामान समेत नकदी लेकर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. कन्हैया लाल निवासी मोठ शेखजाया, थाना केराकत, जनपद जौनपुर, 15 अप्रैल 2025 को अपनी पत्नी गीता देवी और अन्य पारिवारिक सदस्यों के साथ लम्भुआ, सुल्तानपुर जा रहे थे। जौनपुर रोडवेज पर जब वे यातायात वाहन से उतरे, तभी दो युवक मोटरसाइकिल से आए और खुद को "धनियामऊ निवासी राजेन्द्र मोदनवाल के पुत्र" बताकर उनसे बातचीत करने लगे।

विश्वास में लेकर दोनों युवकों ने पहले चाय पिलाने का बहाना किया, लेकिन चाय न मिलने पर जूस पिलाने की बात कहकर पीड़ित को एक दुकान में बैठाया और बोले कि "10 मिनट में आते हैं।" इसके बाद उनमें से एक युवक बस में जाकर पीड़ित के परिजनों से कहा कि ऊपर बुला रहे हैं, और सामान हमें दे दीजिए।

परिजनों ने उन्हें पहचान का भ्रम होने के कारण सूटकेस और बैग सौंप दिया, जिसमें एक नथनी, एक पायल, दो चांदी की अंगूठियाँ, एक बिंदीया और ₹25,001 नकद सहित कीमती सामान था। मौका पाते ही दोनों युवक सारा सामान लेकर मौके से फरार हो गए। यह घटना लगभग दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर घटी।

घटना के बाद पीड़ित ने थाना लाइन बाजार में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!