रमज़ान का पाक महीना सबसे अव्वल माह : मौलाना कैसर अब्बास
Indian 24 Circle News
तीसरी रमज़ान को रोजेदारों ने खोला रोजा, मांगी दुआएं
जौनपुर। मंगलवार को माहे रमजान की तीसरी तारीख को नगर की सभी प्रमुख मस्जिदों में पाँच वक्त की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने रात्रि में तरावीह पढ़ा और मुल्क में अमन, चैन और शांति के लिए दुआएं मांगी। इससे पूर्व मगरीब की अजान के बाद रोजेदारों ने अपना रोजा खोला। शहर के मुफ्ती मोहल्ला, बलुआघाट, सिपाह, मुल्ला टोला, पुरानी बाजार, पानदरीबा सहित अन्य स्थानों पर मस्जिदों में नमाजियों की खासी भीड़ दिखाई पड़ी। नगर के बलुआघाट स्थित मिर्जा दारोगा एजाज की मस्जिद में नमाज पढ़ाने के बाद मौलाना कैसर अब्बास आजमी ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. ने बताया है कि माहे रमजान को तमाम महीनों में सबसे अव्वल दर्जा प्राप्त है। इस महीने में खुदा शैतान को कैद में कर देता है और जन्नत का दरवाजा तमाम रोजेदारों के लिए खोल देता है। यही वजह है कि घरों में दिन रात कुरान की तेलावते होती हैं तो वहीं विशेष नमाज अदा कर लोग अपने गुनाहों की तौबा करते हैं। मौलाना ने कहा कि रोजेदारों को रोजा खुलवाना सबसे बड़ा शवाब का काम है। ऐसे में हमें चाहिए कि अपने रिश्तेदार, पड़ोसियों, मोहल्ले व नगरवासियों में अगर कोई गरीब मौजूद है तो उसके परिवार को रोजा खोलने का सारा सामान मुहैया कराना चाहिए वहीं मस्जिदों में देर रात्रि तक तरावीह पढ़ने का सिलसिला जारी रहा।

