प्रतिमा वर्मा बनीं मछलीशहर की नई सीओ, तीन क्षेत्राधिकारियों का तबादला
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जनपद में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने तीन क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
बीती रात जारी आदेश के तहत सीओ बदलापुर प्रतिमा वर्मा को मछलीशहर का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, सीओ सदर देवेश कुमार सिंह को बदलापुर का चार्ज दिया गया है, जबकि मछलीशहर के सीओ परमानंद कुशवाहा को सीओ सदर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस संबंध में एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि यह तबादला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रूटीन ट्रांसफर के तहत किया गया है, ताकि जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
पुलिस प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इन बदलावों से विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा तथा अपराध नियंत्रण में सहायता मिलेगी।


