महाकुंभ समापन एवं सम्मान समारोह में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने की सराहनीय सेवा, डॉ. अंजू सिंह हुई सम्मानित
Indian 24 Circle News
प्रयागराज। महाकुंभ प्रयागराज 2025 के समापन अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी (आई.आर.सी.एस.) उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं संगठनों को सम्मानित किया गया।
महाकुंभ में करीब दो महीने तक इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश की टीम ने सक्रिय रूप से सेवा कार्यों में सहभागिता निभाई। इस दौरान पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों सहित आई.आर.सी.एस. की टीम के सदस्य आरती श्रीवास्तव, जे.पी. शुक्ला एवं अन्य सहयोगियों को उनके निस्वार्थ सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल एवं हाइजीन किट वितरित की गईं।
इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी की महासचिव डॉ. हिमाबिंदु नायक, उपसभापति श्री अखिलेंद्र शाही, कोषाध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह (मुन्ना), प्रयागराज की ए.डी.जी. पद्मजा चौहान, ए.डी. डॉ. आशू मिश्रा, सी.एम.ओ. डॉ. ए.पी. तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की प्रमुख डॉ. अंजू सिंह को समाजसेवा एवं जरूरतमंदों की सहायता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती शीला दुबे सहित पूरी टीम मौजूद रही। समिति द्वारा महाकुंभ के दौरान महिलाओं एवं बच्चों के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पोषण किट वितरण किया गया, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
डॉ. अंजू सिंह ने सम्मान मिलने पर कहा कि समाजसेवा एक पुण्य कार्य है और संस्था आगे भी इसी भावना के साथ जनहित में कार्य करती रहेगी।
यह कार्यक्रम सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में देखा जा रहा है।


