Jaunpur News। घर के आंगन में संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश
Indian 24 Circle News
जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के समोदपुर में स्थित अपने ही घर में युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव के छोटेलाल सोनी के 24 वर्षीय पुत्र लालचंद सोनी की लाश मंगलवार की शाम घर के आंगन में पड़ोसियों ने देखा। जब यह खबर गांव में पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस घटना को लेकर जितना मुंह उतनी बातें कहीं जाने लगी। स्थानी ग्रामीणों में से किसी ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौत का सही कारण जाने के लिए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस की माने तो अब तक उनके परिजनों का पता नहीं चल रहा है लेकिन फिर भी पुलिस इसका पोस्टमॉर्टम करा रही है।

