अभियान को सफल बनाने हेतु कुलपति से की गई औपचारिक मुलाकात Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

अभियान को सफल बनाने हेतु कुलपति से की गई औपचारिक मुलाकात

Indian 24 Circle News 


जौनपुर। ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्था प्रमुख एवं निफा उत्तर प्रदेश की संरक्षक डॉ. अंजू सिंह ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. वंदना सिंह से औपचारिक मुलाकात कर संवेदना-2 अभियान के सफल आयोजन हेतु सहयोग का आग्रह किया।

इस दौरान डॉ. अंजू सिंह ने नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) के राष्ट्रीय फाउंडर चेयरमैन एवं छह बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. प्रीतपाल सिंह पन्नू द्वारा जारी किए गए संवेदना-2 अभियान के घोषणा पत्र एवं अनुरोध पत्र को कुलपति को सौंपा।

उन्होंने बताया कि संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के 94वें शहादत दिवस के अवसर पर देशभर के सभी राज्यों एवं विदेशों में 2400 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 1,50,000 यूनिट रक्त इकट्ठा करने का लक्ष्य है।

गौरतलब है कि वर्ष 2021 में आयोजित संवेदना-1 अभियान की शुरुआत राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के प्रेरणादायक वीडियो संदेश से की गई थी, जिसमें देशभर में 1,500 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे।

कुलपति डॉ. वंदना सिंह ने अभियान की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि इस अभियान से समाज में जागरूकता और मानवता की भावना को बल मिलेगा।

इस अवसर पर संस्था की पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!