शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख
Indian 24 Circle News
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार में बुधवार रात एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था।
जानकारी के अनुसार, काजी बाजार निवासी आकाश गुप्ता की कोठवार बाजार में वीके कॉस्मेटिक गिफ्ट सेंटर ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र नामक दुकान है। रोज की तरह आकाश बुधवार रात दुकान बंद कर घर चला गया। रात करीब 10:30 बजे बाजार निवासी संदीप खरवार ने आकाश को फोन कर दुकान में आग लगने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही आकाश मौके पर पहुंचा, जहां देखा कि दुकान में लगी आग विकराल रूप ले चुकी है। शोर-गुल सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
आकाश गुप्ता ने बताया कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

