साहब हो तो ऐसे: जिलाधिकारी के तत्परता से लल्लन जी को मिला न्याय
Indian 24 Circle News
जौनपुर। प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली पर अक्सर सवाल उठते रहते हैं, लेकिन जब कोई अधिकारी आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेता है और त्वरित समाधान करता है, तो जनता खुद कह उठती है – "साहब हो तो ऐसे!"
जौनपुर जिले के केराकत तहसील अंतर्गत अमीलिया गांव के निवासी लल्लन जी पिछले कई महीनों से तहसील कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो चुके थे। उनकी समस्या यह थी कि वे संक्रमणीय भूमिधरी के स्वामी हैं, लेकिन खतौनी फसली क्रमांक 1423-1428 बनाते समय त्रुटिवश उनका नाम दर्ज होने से छूट गया था। इस गलती के कारण उन्हें अपनी जमीन के स्वामित्व का प्रमाण नहीं मिल पा रहा था, जिससे वे मानसिक रूप से काफी चिंतित थे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जब जिलाधिकारी दिनेश चंद्र लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तब लल्लन जी ने भी अपनी शिकायत उनके समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तहसीलदार केराकत को निर्देश दिया और जांच कराकर सुधार की प्रक्रिया शुरू कराई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार ने पूरी जांच कराई और पाया कि वादी लल्लन जी का नाम गलती से खतौनी में दर्ज नहीं किया गया था। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए खतौनी में आवश्यक संशोधन कराया गया। इतना ही नहीं, उप जिलाधिकारी केराकत के आदेश पर राजस्व अभिलेख में भी सही अराजी संख्या को दर्ज कराया गया, जिससे वादी का भूमि स्वामित्व अधिकार बहाल हो गया।
मंगलवार को उप जिलाधिकारी केराकत के द्वारा लल्लन जी को सही खतौनी प्रदान की गई। खतौनी प्राप्त होते ही लल्लन जी की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा – "साहब हो तो ऐसे!"
प्रशासनिक तत्परता से जनता को मिल रहा न्याय
जौनपुर प्रशासन द्वारा समय-समय पर आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाता है और सम्पूर्ण समाधान दिवस जैसे आयोजनों के माध्यम से उन्हें राहत प्रदान की जाती है। जिलाधिकारी दिनेश चंद्र की इस त्वरित कार्यवाही से यह साबित हो गया कि अगर अधिकारी संवेदनशील हों, तो जनता की परेशानियां जल्दी खत्म हो सकती हैं।
ऐसी प्रशासनिक तत्परता ही जनता का भरोसा मजबूत करती है और यह संदेश देती है कि सरकार और प्रशासन आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह तत्पर है।

