जौनपुर के लाल श्रीनारायण तिवारी को मिला 'धर्म शिरोमणि सम्मान'
Indian 24 Circle News
जौनपुर। जिले के खुटहन क्षेत्र के गौरव और निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रतीक श्रीनारायण तिवारी को प्रतिष्ठित 'धर्म शिरोमणि सम्मान' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मुंबई के नालासोपारा में राघवेन्द्र सेवा मंच के 26वें वार्षिक समारोह के दौरान भव्य समारोह में प्रदान किया गया। श्रीनारायण तिवारी वर्तमान में दैनिक यशोभूमि के कार्यकारी संपादक हैं और अपनी निर्भीक एवं जनहितकारी पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं।
अपने तेजस्वी और निष्पक्ष लेखन के माध्यम से उन्होंने हमेशा समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को सामने लाकर सत्य और न्याय की मशाल जलाए रखी है। उनकी बेबाक पत्रकारिता ने न केवल जनता की आवाज उठाई, बल्कि शासन-प्रशासन को भी जवाबदेही के दायरे में लाने का काम किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि श्रीनारायण तिवारी उन चुनिंदा पत्रकारों में हैं, जिन्होंने कभी भी दबाव या प्रलोभनों के आगे झुकने के बजाय सत्य का साथ दिया। उनके अनुसार, ऐसे पत्रकार समाज को जागरूक और दिशा देने का कार्य करते हैं।
भारतीय सदविचार मंच के संस्थापक डॉ. राधेश्याम तिवारी ने भी श्री तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जब पत्रकारिता पर अनेक प्रकार के दबाव होते हैं, तब भी श्रीनारायण तिवारी जैसे पत्रकार सत्य की अलख जगाए रखते हैं। वहीं राघवेन्द्र सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र ने भी श्री तिवारी के योगदान को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
समारोह के दौरान सुप्रसिद्ध गायक राकेश तिवारी (बब्लू) और गायिका ममता उपाध्याय ने अपनी भक्ति संगीत प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर नालासोपारा के विधायक राजन नाईक, उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष डॉ. योगेश दुबे, शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाबचंद दुबे, शिवसेना के मुंबई प्रमुख जयप्रकाश सिंह, उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह सम्मान न केवल श्रीनारायण तिवारी की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि जौनपुर और समस्त उत्तर भारत के लिए गौरव की बात है।

