निजी अस्पताल में जांच के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा Indian 24 Circle News

Indian 24 circle news
By -
0

निजी अस्पताल में जांच के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Indian 24 Circle News 


जौनपुर।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला नईगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान एक मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर मदारपुर गांव निवासी प्यारेलाल सरोज (60 वर्ष) को तीन दिन पहले तबीयत खराब होने के कारण उनके परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों के अनुसार, मंगलवार की शाम तक प्यारेलाल की स्थिति सामान्य थी और उनकी छुट्टी होने वाली थी। इसी दौरान अस्पताल के चिकित्सक डॉ. उत्पल शर्मा ने एक और जांच कराने की सलाह दी, जिसके बाद मरीज को एक अलग कमरे में ले जाया गया।

परिजनों का आरोप है कि जांच के नाम पर मोटी रकम वसूली गई और जब प्यारेलाल को जांच के लिए ले जाया गया, तो कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जांच कक्ष से बाहर आते ही उनकी हालत नाजुक हो गई और जैसे ही वह बेड तक पहुंचे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह खबर मिलते ही परिजनों में रोष फैल गया और उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का बयान:
कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। यदि अस्पताल प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और न्याय की मांग की है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

विज्ञापन



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!