पिकअप के धक्के से जंघई रेलवे फाटक का बूम टूटा, बड़ा हादसा टला
Indian 24 Circle News
![]() |
| विज्ञापन |
एक्सप्रेस ट्रेन के आने के समय हुई घटना, मची अफरातफरी
रेलवे प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर संभाला मोर्चा
जंघई, जौनपुर।
जिले के जंघई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्टेशन के पूर्वी फाटक संख्या 51बी पर एक तेज़ रफ्तार पिकअप फाटक पार कर रही थी, तभी अचानक फाटक बंद हो गया। पिकअप रेलवे ट्रैक के बीच पहुंच चुकी थी और ब्रेक लगाने से पहले ही उत्तरी ओर का बूम उससे टकराकर टूट गया।
घटना के समय सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के आने का वक्त था, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। गेटमैन ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद स्टेशन मास्टर को जानकारी दी गई। आनन-फानन में आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
आरपीएफ ने पिकअप को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि वाहन के चालक की पहचान कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फाटक पर अक्सर लापरवाही से वाहन गुजरते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। रेलवे प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे फाटक पार करते समय नियमों का पालन करें ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
विज्ञापन


