होली से पहले वेतन नहीं मिला तो होगा आंदोलन – बिजली विभाग के निविदा कर्मियों का ऐलान

Indian 24 circle news
By -
0

होली से पहले वेतन नहीं मिला तो होगा आंदोलन – बिजली विभाग के निविदा कर्मियों का ऐलान


जौनपुर। बिजली विभाग में कार्यरत निविदा लाइनमैनों की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। अहियापुर उपकेंद्र (वर्ल्ड बैंक, पुरानी बाजार, कोतवाली और अहियापुर) एवं सिपाह उपकेंद्र के सभी निविदा कर्मियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है। इससे वे भयंकर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।

आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मचारी

लाइनमैनों का कहना है कि वेतन न मिलने के कारण उन्हें बच्चों की स्कूल फीस भरने, घर का किराया देने और दैनिक जरूरतों को पूरा करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई कर्मचारी कर्ज लेकर जीवन यापन करने को मजबूर हो गए हैं।

वेतन न मिला तो करेंगे आंदोलन

कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों से अपील की है कि उनका बकाया वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए, ताकि वे होली का त्योहार बिना किसी आर्थिक परेशानी के मना सकें। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते वेतन नहीं दिया गया, तो वे कार्य करने में असमर्थ होंगे और मजबूरन कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।

विभाग की चुप्पी पर सवाल

लाइनमैनों का आरोप है कि वेतन के लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद विभाग उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि यदि जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

इस वेतन मांग आंदोलन में अमृत लाल यादव, राकेश कुमार यादव, अजय यादव, शिवम, अनवर हुसैन, नीरज मौर्या, रवि सरोज, संतोष यादव, भीम मौर्या, हिमांशु कन्नौजिया, राजेश निरंजन यादव, रतन कुमार, महेंद्र कुमार, सुशील कुमार, विपिन कुमार, प्रवीण कुमार, फैजी, कुंदन अली, मेंहदी, दिलीप कश्यप, अशोक शर्मा, राजेश यादव, तौकीर हसन, नेहाल, धूरेंद्र मौर्या, प्रेम चतुरवेदी, मोहम्मद जमाल, नारायण दास, जय प्रकाश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अब देखना यह होगा कि विभाग इन कर्मियों की गुहार कब तक सुनता है और उनकी बकाया वेतन राशि जारी करता है या नहीं।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!