मरूधर एक्सप्रेस का ब्रेक बैण्ड, निकली चिनगारी, उठे धुएं के गुबार

Indian 24 circle news
By -
0

मरूधर एक्सप्रेस का ब्रेक बैण्ड, निकली चिनगारी, उठे धुएं के गुबार

जफराबाद।जोधपुर से चलकर वाराणसी को जाने वाली मरूधर एक्स प्रेस ट्रेन में अफरा तफरी मच गयी जब ट्रेन की एक बोगी के लोगों ने ट्रेन के पहिये से आग की चिनगारी और धुएं लिये लपटें दिखाई दी। यात्रियों द्वारा शोरगुल मचाने पर ट्रेन के गार्ड को किसी अनहोनी की आशंका के ट्रेन को रूकवा दिया। 

दरअसल ट्रेन संख्या 14854 मरूधर एक्सप्रेस जौनपुर जंक्शन से वाराणसी के लिये मंगलवार की सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर निकली जैसे ही वह सिटी स्टेशन को जाने वाली ट्रैक को मोड के पास पहुंची ही थी कि उसके बोगी संख्या 202617 के पहिये से तेज धुएं के गुबार उठने लगे। जिसे देख उस बोगी के यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। यात्रियों के शोरगुल को देख गार्ड ने किसी अनहोनी की आशंका पर ट्रेन को रूकवा दिया और देर न करते हुए अग्निशमन यंत्र का उपयोग करते हुए आग बुझायी और पहिये को ठण्डा किया। सतर्कता की दृष्टि से ट्रेन को हल्की रफ्तार से जंक्शन पर लाया गया। वहा गार्ड द्वारा बैण्ड हो चुके ब्रेक को रिलीज करने के बाद पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान मरूधर ट्रेन को समय से निकालने के लिये एक मालगाड़ी को आउटर पर रोक दिया गया था। 

𝐀𝐃𝐌𝐈𝐒𝐒𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐎𝐏𝐄𝐍 𝟐𝟎𝟐𝟓-𝟐𝟔

स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इस घटना के चलते कोई पैसेन्जर या एक्सप्रेस ट्रेने तो प्रभावित नही हुई एक मालगाड़ी को 30 मिनट के लिये आउटर पर खड़ा किया गया था।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!