रेलवे ट्रैक के किनारे मिली महिला की लाश की पहचान, हत्या या आत्महत्या पर सस्पेंस
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रेमापुर चक लक्ष्मणपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे मिली अज्ञात महिला की लाश की पहचान हो गई है। मृतका की पहचान आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मचहरी गांव निवासी संदीप कुमार की 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला?
मृतका के पति संदीप कुमार प्रदेश में काम करता था और शुक्रवार को ही घर लौटा था। परिवार के पास गांव में दो मकान हैं—एक पुराना और एक नया। शुक्रवार रात संदीप नया मकान में जाकर सो गया। सुनीता ने उसे जगाकर पुराने मकान में चलने को कहा, लेकिन पति ने मना कर दिया और डांटकर भगा दिया। इससे आहत होकर सुनीता अपने मायके मरहटी थाना बरदह चली गई।
शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की लाश मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें पुष्टि हुई कि शव सुनीता देवी का ही है।
हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। मायके पक्ष के लोग इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। महिला की मौत की असली वजह क्या है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

